रोहतक के पास टूटी थी पटरी, ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची सैकड़ों लोगों की जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 01:02 PM (IST)

रोहतक(ब्यूरो): रोहतक रोड पर अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पटरी बीच में टूटी हुई थी अौर जब कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर को इसका पता चला तो उसने अपनी सूझबूझ से गाड़ी में ब्रेक मारकर सैकड़ों लोगों की जान बचा ली। गाड़ी के अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रोहतक में इस सप्ताह यह तीसरा मामला है जब बड़ा रेल हादसा टल गया।
PunjabKesari
कालिंदी एक्सप्रेस के गुजरने से कुछ देर पहले इसी ट्रेक से गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजरी थी। ट्रेन का ट्रेक टूटे होने की सूचना जब अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने जांच की।

कुछ दिन पहले भी टला था बड़ा हादसा
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलकर दिल्ली के रास्ते रोहतक होते हुए फिरोजपुर कैंट जाने वाली गाड़ी संख्या 12137 पंजाब मेल के इंजन में रेलवे ट्रैक का एक टुकड़ा फंस गया था। हालांकि ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static