सोहना विधायक के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, कहा - बदले की भावना से कर रहे अपनी पावर का दुरुपयोग
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 09:23 PM (IST)

सोहना (सतीश राघव) : विधायक कंवर संजय सिंह की कार्यशैली को लेकर सोहना व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। जिसे लेकर सोहना के व्यापारियों ने व्यापार मंडल संघ के बैनर तले बुधवार की शाम को कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिस पंचायत में पहुँचे वयापारी वर्ग के लोगों ने सोहना विधायक पर बदले की भावना से अपनी पावर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
व्यापारियों का आरोप है कि सोहना विधायक अपनी पावर का गलत यूज़ करके इनकी आवाज को दबाना चाहता है। जिसे लेकर सोहना व्यापार मंडल संघ के बैनर तले व्यापारी अपने ऊपर होने अत्याचार से निजात पाने के लिए एकत्रित हुए है। व्यापारियों की करीब दो घंटे चली इस पंचायत में फैसला लिया गया कि 21 लोगों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो कमेटी विधायक द्वारा व्यापारियों पर किए जा रहे अत्याचार पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेगी।
व्यापारियों की पंचायत में सोहना बीजेपी के मंडल अध्य्क्ष भी पहुँचे जिन्होंने कहा कि व्यापारियों का रोष जायज है और अगर व्यापारियों को परेशानी होती है तो उसका विरोध निश्चित रूप से सरकार को करना पड़ेगा।
बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत सोहना में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिस सम्मेलन में गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने सोहना के व्यापारियों को संबोधित किया था, लेकिन इस कार्यक्रम में व्यापारियों ने सोहना विधायक को नही बुलाया गया। जिसकी वजह से व्यापारी सम्मेलन के आयोजक सुभाष बंसल की चार दिवारी को जिला योजनाकार विभाग अधिकारी द्वारा तोड़ा गया। जिस तोड़ फोड़ को बदले की भावना से सोहना विधायक द्वारा कराने का आरोप सोहना का व्यापारी वर्ग लगा रहा है। जिसे लेकर ही पंचायत का आयोजन किया गया था, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधि हरियाणा मुख्यमंत्री से कब मिलते हैं और इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)