कोरोना कहर: हरिद्वार में आवागमन पर रोक, बॉर्डर से ही लौटाई जा रही यात्रियों से भरी बसें

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 06:25 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है, जिसका असर अब कुंभ स्नान पर जाने वाले यात्रियों पर भी पडऩे लगा है। उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में आवागमन पर रोक लगा दी है, जिसके बाद बॉर्डर से ही यात्रियों से भरी बसों को वापस लौटना पड़ रहा है। कुंभ स्नान के लिए निकले यात्रियों का संकल्प न पूरा होने से वे भी परेशान हो उठे हैं।

दरअसल, उत्तराखंड सरकार के साफ आदेश हैं कि हरिद्वार आने वाले सभी लोगों को कोरोना रिपोर्ट लानी होगी। पानीपत डिपो के इंचार्ज रमेश कादियान ने बताया कि प्रत्येक यात्री को कोरोना रिपोर्ट लानी अनिवार्य है, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते रिपोर्ट नहीं बन पा रही और यात्री कुम्भ स्नान से वंचित हो रहे हैं। पानीपत डिपो की बसों पर रोक लगने से अधिकारी भी परेशान हैं क्योंकि यात्री लगातार समस्या का हल निकाले जाने की मांग कर रहे हैं।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static