वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, बिना लाइसेंस, बिना हैल्मेट वालो के काटे चालान

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 04:07 PM (IST)

सोनपत (सुनील जिंदल): गोहाना सिटी थाना एसएचओ महिपाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर शहर के फौवारा चौक ,बाल्मीकि चौक,पुराना बस स्टेण्ड ,व् शहीदी चौक पर चालान काटो अभियान चला कर करीब सो से ज्यादा वाहन चालकों के चालान किए जिस में बिना लाइसेंस, बिना हैल्मेट व गाड़ियों पर काली फिल्म रोग साईड व् सड़क किनारे अवैध पार्किग खड़ी करने वाले बाईक व् गाड़ी चालकों के चालान काटे गए ।  पुलिस ने यातायात पुलिस ऐसे लोगों विशेषकर युवाओं व बच्चों के खिलाफ अभियान शुरू कर चालान काटने का फैसला किया है, जो यातायात नियमों को सरेआम उल्लंघन करते हैं। इससे जहां सड़क हादसों में कमी आएगी, वहीं आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी अंकुश लगेगी

गोहाना सिटी थाना एसएचओ महिपाल ने बताया कि बाईक पर दो से ज्यादा बैठने कर चलने वालो के इलावा बिना हैल्मेट नलगाकर बाईक चालकों व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के अलावा कान में मोबाइल की लीड लगाकर गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static