दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 10:59 AM (IST)

जुलाना (बिजेंद्र) : जींद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा देखने मिला जहां एक ही परिवार को दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर घायल है। यह घटना देर रात की घटना है। पूरा परिवार दिल्ली जा रहा था।
बताया जा रहा है कि जिले के कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि गाड़ी कंट्रोल ही नहीं हो पाई की और वह डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों के शव को जींद के सिविल हॉस्पिटल के शव गृह में रखवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)