हरियाणा के यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, देखने वालों की कांपी रूह.. ट्रक चालक ने बाइक सवारों को बुरी तरह से रौंदा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 09:40 AM (IST)
यमुनानगर(परवेज): यमुनानगर में नेशनल हाईवे 903 पर बाल कुंज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को बुरी तरह से रौद दिया जिसमे एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक बॉडी के ऊपर ट्रक का पहिया रोककर मौके से फरार हो गया।
लोगों ने ट्रक को आगे पीछे करने की कोशिश की ताकि बॉडी को निकाला जा सके। काफी देर बाद पुलिस ने दूसरे ट्रक की मदद से ट्रक को पीछे किया और शव को बाहर निकाल। छछरौली थाना प्रभारी ने दरियादिली दिखाते हुए खुद बॉडी को ट्रक के नीचे से निकालकर उसे उठाकर एंबुलेंस में रखा। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने ट्रैफिक को बहाल कराया।
छछरौली थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि एक सड़क दुर्घटना हुई है हम मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को एंबुलेंस में रखकर यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है जबकि दूसरे व्यक्ति को थोड़ी चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी तक हादसे की पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है फिलहाल छछरौली पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।