करनाल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, टक्कर के बाद कैंटर में ही फंसे रहे दो व्यक्ति

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:35 PM (IST)

करनाल : शहर के मेरठ रोड़ पर शुक्रवार रात भयानक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कैंटर के दीवार में टक्कर लगने से कैंटर सवार चालक और परिचालक कैंटर के अंदर ही बुरी तरह से फंस गए। जिनमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात को चावल की बोरियों से भरे अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली कैंटर के आगे आ गया। जिससे कैंटर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह दीवार में बुरी तरह जा टकराया। उसने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि कैंटर चालक व परिचालक बुरी तरह से कैंटर के अंदर ही फंस गए। रोड़ पर जाम लगने की वजह से हाइड्रा भी मौके पर नहीं पहुंच पाई।

PunjabKesari

इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई जबकी दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल बताए जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static