दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार दो दोस्तों की मौत, विदेश जाने की कर रहे थे तैयारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 01:33 PM (IST)

करनाल : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां करनाल जिले के गांव मंजुरा के पास सड़क हादसा हो गया। जहां रेत से ओवरलोड ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि बीती रात तीनों दोस्त रजत, संदीप व साहिल कार से निसिंग शादी में गए थे। जब वह घर जा रहे थे तो रेत से ओवरलोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दो की मौत हो गई। तीनों विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे। मृतक साहिल का पिता ऑस्ट्रेलिया में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना मेडिकल भिजवा दिया है तथा घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)