वाहन की टक्कर से पोल से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन की मौत, एक गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 09:52 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना में पलवल रोड पर गांव संचोली के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से सीमेंट के पोल (खंबों) से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सोहना पुलिस ने मौके पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, सोहना के गांव संचोली में एक फार्म हाउस पर चार मजदूर काम करने जा रहे थे। वे फार्म हाउस की बाउंड्री के लिए सीमेंट के छोटे (पोल) खंभे सोहना से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाद कर आ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और ट्रॉली में पीछे बैठे चारों मजदूर सीमेंट के पोल के नीचे दब गए। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मध्यप्रदेश के जिला रतलाम निवासी कन्हैया, दिनेश, कन्हैया कुमार की मौत हुई है। मरने वालों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। जबकि धन्नालाल गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की रफ्तार ’यादा होने के कारण बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी। इस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।
जांच अधिकारी एएसआई कुंदन ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।