वर्ल्ड यूथ टाइटल के लिए तैयार पंचकूला, ट्राईसिटी का पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग इवेंट आज से

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 10:43 AM (IST)

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): ट्राईसिटी अब अपने पहले प्रोफैशनल बॉक्सिंग इवेंट के लिए तैयार है। शनिवार को ट्राईसिटी में इंडियन रैसलर्स चैम्पियनशिप में खिताब जीतने के लिए बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे। प्रैजीडेंट जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा काम नए बॉक्सर्स को ट्रेनिंग देकर एक प्लेटफॉर्म देना है। ताकि यहां के स्पोर्ट्स को प्रोमोट किया जा सके और खासकर बॉक्सिंग को।

रॉयल स्पोर्ट्स प्रोमोशंस के प्रैजीडेंट जय ने कहा कि सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होने वाली इस बॉक्सिंग नाइट में चार इंटरनैशनल बॉक्सर्स हिस्सा ले रहे हैं और वे यहां देसी बॉक्सर्स से कड़ा मुकाबला करेंगे। नाइट का सबसे बड़ा मुकाबला डब्ल्यू.बी1सी1 वर्ल्ड यूथ लाइट वेट चैम्पियनशिप की बैल्ट के लिए होगा।

इसमें भिवानी के राजेश कसाना भारतीय दावेदारी पेश करेंगे। उनके सामने होंगे फिलीपींस के ग्लेन एंटरीना। दूसरा अहम मुकाबला डब्ल्यू.बी.सी. एशिया सिल्वर क्रूजर वेट बैल्ट के लिए होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static