पैसे के लेनदेन से परेशान युवक ने किया सुसाइड, 10 लोगों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 12:39 PM (IST)

फतेहाबाद (मदान) : लाखों की देन-देन से परेशान व्यापारी ने अनाजमंडी स्थित अपनी किराए की दुकान में सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी भाटिया कालोनी के रूप में हुई। सुसाइड करने से पहले उसने 10 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए नोट लिखा। पुलिस द्वारा शनिवार नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक के भाई विनोद कुमार निवासी भाटिया कालोनी ने महावीर, रोशन लाल, पूर्ण चंद, कृष्ण कुमार, साधु राम, राज कुमार, विक्की ठेेकेदार, बिट्टू, विनोद कुमार के खिलाफ  आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया है। विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई रवि कुमार धान की खरीदारी करता था और रवि कुमार ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए हुए थे जोकि वापस न आने के कारण काफी परेशान रहता था। 

बीती रात रवि कुमार घर पर नहीं आया तो हमने सुबह उसकी दुकान पर जाकर देखा तो रवि नीचे गद्दे पर मुंह के बल पड़ा था। वहीं, उसकी जेब से एक कागज मिला जिसमें उक्त आरोपियों द्वारा उधार दिए पैसे मेरे भाई को न देने बारे लिखा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static