बच्चों से भरी स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 5 छात्र गंभीर रूप से हुए घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 07:11 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): शहर के उकलाना क्षेत्र में मंगलवार प्राइवेट स्कूल बस को हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।  

बता दें कि शहर के बाईपास पर कल्लर भैणी गांव के एक स्कूली बस 40 को लेकर जा रही थी। इस दौरान हिसार से चंडीगढ़ की तरफ जा रही ट्रक ने टक्कर मार दी,जिससे बस मौके पर ही पलट गई। इस घटना के आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। साथ ही प्रशासन और बच्चों को परिजनों को भी सूचना दी गई। वहीं बच्चों के बचाव के लिए गया सोनू ने बताया कि बस ड्राइवर शायर ईयर फोन लगाया हुआ था। जिसकी वजह से ट्रक का हॉर्न सुनाई नहीं दिया। साथ ही संचालक ने बताया कि स्कूल की 35 बच्चे सुरक्षित है। अगर इस मामले में बस डाइवर की कोई गलती होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह लगातार हॉर्न बजा रहा था,लेकिन उसे साइड नहीं मिल पाया और यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static