साइड न देने पर ट्रक ड्राइवर को 3 युवकों ने मारी गोली, हिमाचल से सामान ला रहा था ड्राइवर
punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 01:49 PM (IST)
सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में एक ट्रक ड्राइवर को साइड न देने पर गोली मारने का मामला सामने आया है। ट्रक ड्राइवर जगदीश के पैर में गोली लगी है। फिलहाल जगदीश की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है । ट्रक ड्राइवर के साथियों ने बताया कि वह हिमाचल से सामान लेकर आ रहे थे तभी तीन युवकों ने गाड़ी में ट्रक के सामने लगाई और गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है ट्रक ड्राइवर जगदीश हिमाचल से अपनी गाड़ी में सामान लेकर आ रहा था और वह बरोटा रोड से सबोली जा रहा था। तभी तीन युवकों ने साइड देने को लेकर उनसे झगड़ा किया और गाड़ी उनके ट्रक के सामने लगा दी और उसके बाद जगदीश को गोली मार दी। जगदीश के पैर में गोली लगी है।वहीं पुलिस जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि गांव सबोली के पास ट्रक ड्राइवर को गोली मारी गई है।सड़क पर साइड ना देने की वजह से यह गोली मारी गई है। इस पूरी वारदात के पीछे सिर्फ साइड ना देना ही है फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)