ट्रक चालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, मौके पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 04:28 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में ट्रक चालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर डाली, वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई। ट्रक चालक पप्पू यादव आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार केएमपी पुल जीरो सर्कल पॉइंट पर मानेसर की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक पप्पू यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से पप्पू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि उसके ट्रक में रखा कैश ज्यो का त्यों रखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया ,और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी।

इस मामले में थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि बीती रात केएमपी पर एक ट्रक चालक का शव उसके ट्रक में मिला है। चालक पप्पू यादव है और मामले की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है, और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static