केमिकल से भरे ट्रक ने अन्य ट्रक में मारी टक्कर, हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम...चालकों मे मची अफरा- तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 11:23 AM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक ): सोनीपत के नेशनल हाईवे 44  रेत से भरे हुए ट्रक में एक तेज रफ्तार केमिकल के ट्रक के टक्कर हो गई। हादसे के बाद केमिकल के  ट्रक में आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे ।  हादसे की वजह से चंडीगढ़- दिल्ली और दिल्ली- चंडीगढ़ हाईवे पर भी लंबा जाम देखने को मिला। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पानी की सहायता से केमिकल को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari 

इस हादसे की जानकारी देते हुए  फायर ब्रिगेड कर्मचारी संदीप ने बताया कि बहालगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर रेत से भरे हुए टक्कर में पीछे चल रहे सोडियम केमिकल से भरे हुए ट्रक की टक्कर हो गई है। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन केमिकल से भरे हुए ट्रक की मेन वॉल लीक होने की वजह से लगातार केमिकल निकल रहा है। आम जनता को इसकी वजह से कोई नुकसान ना हो लगातार पानी की वजह से केमिकल को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static