जींद SDM को ठगों ने लगाया चूना, न्यूजीलैंड घुमाने के नाम पर हड़पे 2 लाख 81 हजार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 06:21 PM (IST)

जींद( विजेंद्र सिंह): जनपद में एसडीएम के पद पर तैनात आईएएस पंकज सिंह के साथ एक ट्रेवेल एजेंट ने 2 लाख 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम पंकज सिंह को न्यूजीलैंड घूमाने का हवाला देकर फरीदाबाद के एक ट्रैवल एजेंट ने 2 लाख 81 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। इसके बाद न तो टिकट दिया और न ही पैसे वापिस किए। जिसके बाद पंकज सिंह ने सिविल लाइन थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में जींद के एसडीएम ने बताया कि फरीदाबाद निवासी लवीश जैन ट्रैवल एजेंट का काम करता है। वह रिमी ट्रैवल एजेंसी से माध्यम से वह हवाई टिकट बुक भी करवाता है। उसने बैंक खाते में 2 लाख 81 हजार रुपए लिए और जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी कर यात्रा पर भेजने की बात कही। लेकिन काफी समय बाद भी उसने टिकट नहीं बुक करवाई। लवीश के एक्सिस बैंक खाते में, उसके पिता कमल जैन के खाते में पैसे ऑनलाइन भेजे थे, जिसकी ट्रांजक्शन की डिलेट पर उनके पास है।
मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने पंकज की शिकायत पर लवीश जैन, उसके पिता कमल जैन और मां रामा जैन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। हलांकि अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)