बहादुरगढ़ के तुषार राठी ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 01:34 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़): बहादुरगढ़ के खिलाड़ी तुषार राठी ने दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम के मात्र 3 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए हैं।जिनमें से बहादुरगढ़ के तुषार राठी ने एक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। विजेता खिलाड़ी तुषार का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। तुषार को खुली जीप में बैठाकर उसके गांव परनाला तक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। 
PunjabKesari
तुषार ने बताया कि नेशनल स्तर की कराटे चैंपियनशिप में उसने पहली बार पदक हासिल किया है। इससे पहले उसने जिला और राज्य स्तर पर ही कई बार पदक हासिल किए हैं। तुषार ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच रजनीश चौधरी को दिया। 
PunjabKesari
रजनीश चौधरी ने बताया कि तुषार राठी ने हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल कराटे चैंपियनशिप की सब जूनियर श्रेणी में यह स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। चौधरी ने विजेता खिलाड़ी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static