जुड़वा बहनों ने किया कमाल, तैराकी में लहराया परचम, बधाई देने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 07:57 PM (IST)

यमुनानगर(सुमीत):  बेटियां, बेटों से कम नहीं है,किसी भी क्षेत्र में परचम लहराने में पीछे नहीं हट रही है। बता दें कि यमुनानगर की जुड़वा बहनें साईशा और सारा ने जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन की है। साईशा को दूसरा स्थान मिला तो वहीं सारा ने तीसरे नम्बर पर रही। दोनों बहनों ने बताया कि वह आईएएस और आईपीसीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

यमुनानगर के संत निश्चल स्कूल में जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें पांचवी में पढ़ने वाली जुड़वा बहनों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दोनों अन्य तैराकों को हराते हुए जीत हासिल की। बताया जा रहा है कि ये दोनों बहनें पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी तैराकी भी करती है। उनके पिता संचित वालिया ने बताया कि वह दोनों बहनों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते है। इसके साथ ही कहा कि स्कूल और कॉलेज के समय से ही खेलों में भाग लिया करती थी और जिमनास्टिक जैसे खेलों में राज्य स्तर तक प्रतिभाग किया है।  

वहीं बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान लोगों ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि इतनी छोटी सी उम्र में ही इन बच्चियों ने तैराकी में बेटों को भी मात दी है। हर क्षेत्र में बेटियां जमीन से लेकर आसमान तक राज कर रही है।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static