नूंह में पुलिस पर हमला, छापेमारी के दौरान चली गोलियां, 14 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 08:50 PM (IST)

नूंह : नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में वाहन चोरी और साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर न सिर्फ पथराव किया बल्कि राइफल और अवैध हथियारों से भी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की। घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

जानकारी के अनुसार CIA तावडू की टीम आजाद पुत्र सूबे खां उर्फ सुब्बा व अन्य आरोपियों की तलाश में गांव पहुंची थी। पुलिस के अनुसार आजाद ने दबिश के दौरान पिस्टल से सीधे फायर किया, जिससे सिपाही समीर बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपियों ने भीड़ जुटाकर पुलिस को घेर लिया और रास्ता रोकने के लिए जेसीबी तक खड़ी कर दी। इसी दौरान खालिद पुत्र शौकत और वसीम अकरम पुत्र शौकत ने पुलिस पर फायरिंग की।

करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से लगातार गोलियां चलती रहीं। हालात बेकाबू होते देख टीम ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने मौके से 4 महिलाओं समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया और हथियार बरामद किए। बिछोर थाना प्रभारी के अनुसार, हमले में लगभग 50 से 60 लोग शामिल थे। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static