पत्रकारों पर हमला करने वाले दो गिरफ्तार, सोनाली फौगाट की हत्या में शामिल है एक आरोपी
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:45 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-50 थाना एरिया के एक क्लब में अवैध रूप से चल रही पार्टी के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमला करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखविंद्र और गौरव के रूप में हुई है। अब तक मामले में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से आरोपी सुखविंद्र टिकटॉक स्टार एवं भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की गोवा में हुई हत्या के मामले में आरोप है। वहीं, गौरव पर भी रोहतक में मारपीट के तहत मामला दर्ज है। सेक्टर-50 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के मुताबिक, मामले में पहले क्लब के मैनेजर और दो बाउंसरों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी आरोपी शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि 22 नवंबर की सुबह सेक्टर-50 थाना क्षेत्र के एक नाइट क्लब हा-चा में अवैध रूप से पार्टी हाेने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस के साथ-साथ मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने जब इस अवैध गतिविधि की कवरेज करनी शुरू की तो यहां क्लब संचालक के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों ने पत्रकारों को न केवल कवरेज करने से रोका बल्कि पुलिस मौजूदगी में उनके साथ मारपीट करते हुए गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए थे। इस मामले में गुड़गांव पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए गुड़गांव पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।