सुनील सरधानिया गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, रोहित शौकीन हत्याकांड में शामिल रहे हैं आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 08:28 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में करीब ढाई महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश गैंगस्टर सुनील सरधानिया गैंग के हैं और सरधानिया के कहने पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने शौकीन को 25 से अधिक गोलियां मारकर हत्या की थी। दोनों बदमाशों को पुलिस ने गत सोमवार को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर दोनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, 4 अगस्त 2025 को एसपीआर रोड के निकट प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस केस में शुभम, सुदीप, गौतम, शक्ति, कमल व कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मानेसर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो और आरोपी पदम उर्फ राजा निवासी सोनीपत व विनोद उर्फ पहलवान निवासी झज्जर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि सुनील सरधानिया के कहने पर उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोहित शौकीन पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या की थी। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर आरोपी पदम उर्फ राजा पर डकैती करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत आठ केस जबकि आरोपी विनोद उर्फ पहलवान पर धोखाधडी करने, लूटपाट करने, जान से मारने की धमकी देने के, शस्त्र अधिनियम व गैंबलिंग एक्ट के तहत कुल आठ केस रेवाड़ी, गुरुग्राम, हिसार व झज्जर में पहले भी दर्ज हैं।