दूसरों को मौत देने वाले 2 बदमाशों को खुद मिली खौफनाक मौत: व्यक्ति को गोली मार फरार होते वक्त ग्रामीणों के चढ़े हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 08:26 AM (IST)

गन्नौर(कपिल):  हरियाणा के सोनीपत के गांव अगवानपुर में एक साथ तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई। गांव में बाइक पर सवार होकर गोलियां चला कर दहशत फैलाते घूम रहे 2 बदमाशों ने एक घर में घुस कर फायरिंग कर दी। गोली लगने से विजयपाल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। वारदात के बाद भड़के ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को घेर लिया और ईंट-पत्थर व डंडों से पीट पीट कर उनकी भी हत्या कर दी। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। वारदात को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है। तीनों के शवों के पोस्टमॉर्टम मंगलवार को होंगे।

PunjabKesari

ऐसे दिया वारदात को अंजा
ममिली जानकारी अनुसार अगवानपुर गांव के रहने वाले अभिषेक व उसका सगा भाई अश्वनी सोमवार की सांय अपनी बाइक पर हवाई फायर करते हुए गांव के ही सोमदत्त के घर घुस आए और घर पर भी फायरिंग कर दी। इस दौरान घर पर सोमदत्त की बहनें व मां ही मौजूद थी। फायरिंग की आवाज सुन कर बीच बचाव करने पड़ोस में रहने वाले सोमदत्त के चाचा 65 वर्षीय विजयपाल मौके पर पहुंचे और उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। जिससे विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच परिवार के बाकी सदस्य व आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमलावर भाइयों पर ईंट, डंडो व लाठियों से पीट-पीट की गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे अश्वनी की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

दोनों भाईयों ने खड़ा किया था खुद का गैंग
अगवानपुर निवासी अभिषेक व अश्विनी दोनों भाई हैं और इन पर लूट, हत्या के प्रयास समेत 5 विभिन्न धाराओं में पहले से 5 केस दर्ज थे। दोनों ने खुद का बॉक्सर के नाम से गैंग खड़ा किया था। 3 साल से दोनों आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। इन्होंने करीब डेढ़ साल पहले अपने चचेरे भाई सिमरन की शादी में फायरिंग की थी। एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी। इसी को लेकर सिमरन व इनमें रंजिश चली आ रही थी। सोमवार शाम को दोनों ने सिमरन पर भी गोली चलाई, लेकिन वह बच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static