सोनीपत में दो गुट आपस में भिड़े, घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 09:58 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के सबसे व्यस्त अंग चौक सुभाष चौक पर उस समय सनसनी फैल गई, जब दो गुटों में आपसी झगड़ा हो गया, झगड़े की लाइव फुटेज और सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें 2 युवाओं के गुट आपस में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं और एक युवक को बुरी तरह पीटा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि सोनीपत के सुभाष चौक पर 2 युवाओं के गुट आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले। वहीं घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई। क्योंकि उनके पहुंचने से पहले वे मौके से फरार हो चुके थे। इस मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)