झज्जर में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 05:24 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): प्रदेश में धुंध व तेज रफ्तार का कहर जारी है, जिसके चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया और दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एमपी मांजरा गंव के निवासी महेश व राजकपूर गतदिवस खातीवास के एक निजि स्कूल से सलाना उतस्व देखकर शाम के समय घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में जब वे पलड़ा के पास पहुंचे तो काफी धुंध व तेज रफ्तार होने के कारण इन्हें ड्रेन की पुलिया नजर नहीं आई। उनकी बाइक पुलिस से टकराकर गई और दोनों ड्रेन में गिर गए, हालाकि गंभीर हालत में उऩ्हें पुलिया से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। 
PunjabKesari, police
मृतकों के साथी ने बताया कि वे उनके साथ देर शाम स्कूल से कार्यक्रम देखकर घर की तरफ वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक पुलिस ने टकरा गई और दोनों ही ड्रेन में जा गिरे। तभी इनके पीछे दूसरी बाइक पर आ रहे इन्हीं के गांव के सागर नामक युवक ने इनको गिरे देखा तो वह इनको बचाने के लिए ड्रेन में कूद गया। सागर दोनों युवकों तक पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने में सफल तो रहा मगर पानी कम होने के कारण उसे काफी चोटें आई। तब तक और लोग भी वहां जुट चुके थे। इन तीनों को झज्जर के अस्पताल में लाया गया मगर तब तक देर हो चुकी थी। करीब 18 साल के महेश व करीब 43 साल के राजकपूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static