मामा ने 40 वर्षीय भांजे की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 12:49 AM (IST)

बाढड़ा(शिव कुमार): उपमंडल के गावं भांडवा में रिश्ते में मामा लगने वाला व्यक्ति ने 40 वर्षीय भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई।
बता दें कि मृतक आशीष अपने मामा के परिवार के व्यक्ति के साथ चाय की दुकान पर काम करता है। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद उसका मामा वहां पहुंच गया और भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की पुलिस को दी गई,जिसके बाद अटेला पुलिस चौकी टीम व बाढड़ा डीएसपी देशराज और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही मृतक के चचेरे भाई राजेश के बयानों के आधार पर आरोपी मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)