पिल्लों को कुचलने पर ड्राइवर को दी गई अनोखी सजा, कुतिया के पैर पकड़कर मांगी माफी(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 07:46 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर के तहसील कैंप में तीन दिन पहले गली में बैठे कुत्ते के पिल्लों पर पिकअप का पहिया चढ़ाकर मौत के घाट उतारने वाले चालक को पशु प्रेमियों ने पुलिस के साथ मिलकर ढूंढ़ लिया। चालक ने सबके सामने हाथ जोड़कर कुतिया के पैर पकड़कर माफी मांगी और कहा कि वह जिंदगी भर ड्राइविंग नहीं करेगा। साथ ही नशा भी नहीं करेगा। उसे इस बार माफ किया जाए। वही ड्राइवर के प्रायश्चित के बाद न्यू वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने आरोपी ड्राइवर को जेल में ना भिजवा कर समालखा रेलवे स्टेशन पर 3 महीने यात्रियों को पानी पिलाने की सजा दी। उसके बाद आरोपी ड्राइवर विनोद को छोड़ दिया गया।

बता दें कि तहसील कैंप में तीन दिन पहले गली में कुत्ते के तीन पिल्ले बैठे थे। इसी बीच पिकअप चालक तेज रफ्तार में आया और उनके ऊपर पहिया चढ़ा दिया। इनमें दो पिल्लों की मौके पर मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसे कॉलोनी वासियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर पिकअप चालक को पकड़ने में मदद मांगी। वहीं मामले की सूचना पशु प्रेमी संस्था नई पहल वेलफेयर सोसाइटी को दी गई। संस्था के सदस्य इकट्ठा होकर थाने पहुंचे और चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि यह अनजाने में नहीं जानबूझ की गई गलती है। जिसके बाद वह उसे ढूंढने में जुट गए। रविवार को उसे पुलिस की मदद से ढूंढ़ लिया गया, जिसने सभी के बीच में माफी मांगी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static