पलवल से अलीगढ़ की तरफ जा रही यूपी रोडवेज बस की डंपर से भिड़ंत, करीब 15 यात्री घायल
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 10:27 PM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : पलवल से अलीगढ़ की तरफ सवारी लेकर जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की डंपर से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस पलवल से सवारी लेकर अलीगढ़ जा रही थी। इस दौरान डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे लगभग 15 सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत का कार्य जारी किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस आगानी कार्यवाही में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)