मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्ली: मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलकात की। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शाही स्वागत के लिए भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य शाही रात्रिभोज के राष्ट्रपति द्वारा आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।

इनमें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा समेत तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static