बड़ी पहल: टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेस्टोरेंट और होटलों में भी लगेगी वैक्सीन

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 11:12 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए जल्द ही भोजनालयों, रेस्टोरेंट व होटलों में भी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा दिव्यांगों को टीकाकरण केंद्र तक आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी आशा वर्करों और संबंधित कर्मचारी उन लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित करेंगे जिन्होंने पहली डोज ले ली है। प्रदेश में 82 फीसद स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

गौर रहे कि हरियाणा में शनिवार को कोरोना के 426 नए केस सामने आए। जबकि 45 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ 944 लोगों ने कोरोना को हराया। राज्य की रिकवरी रेट 98.15 फीसदी पहुंच गई है, जोकि राहत की बात है। अभी राज्य में कोरोना के 5186 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 765522 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिसमें 751387 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8949 की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static