सफाई व्यवस्था को तेजी से अमलीजामा पहनाने में सहायक सिद्ध होंगी वैक्यूम मशीनें : विज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:17 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन) : गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को नगर परिषद को सफाई व्यवस्था के लिए उपलब्ध करवाई गई 2 वैक्यूम क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मशीन के माध्यम से बाजारों में सफाई व्यवस्था का कार्य दुरुस्त होगा तथा सफाई के कार्य में तेजी आएगी। इस मौके पर परिषद के प्रशासक डा. सुनील मलिक व ई.ओ विनोद नेहरा मौजूद रहे।

विज ने कहा कि वैक्यूम मशीनें सफाई व्यवस्था में तेजी लाने का काम करेंगी और छावनी क्षेत्र में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। सभी को चाहिए कि वे प्रशासन का भरपूर सहयोग दें। इस मौके पर नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार, सोम चोपड़ा, मीडिया को-आर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, नरेश अग्रवाल, राजीव डिम्पल, कमल किशोर जैन, संजीव वालिया, बी.एस. बिन्द्रा, सुमन जैन, अनिल कौशल, अधिवक्ता पुनीत सरपाल, आशीष गुलाटी, सन्नी आनंद, आशीष अग्रवाल, सुरेन्द्र सहगल गोपी, दीपक भसीन, काकू दास, बंटी पहलवान, प्रवेश शर्मा, कर्ण अग्रवाल, रमन अग्रवाल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static