क्रिकेट के महाकुंभ में उतरा हरियाणा का छोरा, अंबाला का वैभव अरोड़ा KKR में सिलैक्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 02:49 PM (IST)

अंबाला(अमन): बीते रोज आईपीएल 2021 के लिए खिलाडियों की नीलामी हुई तो एक नाम ऐसा सामने आया जिसने अंबाला का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। अंबाला के मध्यम वर्ग के परिवार में जन्मे वैभव अरोड़ा को बॉलीवुड के किंग खान की टीम KKR ने सिलेक्ट किया है जिसके बाद से ही परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है ।
वैभव अरोड़ा अंबाला का पहला खिलाड़ी है जो क्रिकेट के इतने बड़े मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन करेगा। वहीं वैभव का परिवार अब वैभव को भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए देखना चाहता है। अंबाला में जन्मा , पला और बड़ा हुआ वैभव अरोड़ा अब आईपीएल के महासंग्राम में अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरता हुआ नजर आएगा। क्रिकेट के महाकुंभ में चुने जाने की खबर जैसे ही वैभव के परिवार को मिली तो पूरे परिवार और अंबाला का सिर गर्व से ऊँचा हो गया।
भैंसों से होने वाली कमाई पर चलता है घर
बता दें कि वैभव मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखता है और आज भी वैभव के परिवार का गुजारा भैंसों से होने वाली कमाई पर चलता है। बातचीत करते हुए वैभव के पिता ने बताया कि वैभव बचपन से ही खेलों में आगे था और वैभव ने शुरुआत में स्केटिंग में अपना जोहर दिखाया लेकिन समय के साथ साथ उसने क्रिकेट को अपने भविष्य के रूप में देखा और फिर चंडीगढ़ में क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण शुरू किया। जिसके बाद वैभव ने हिमाचल प्रदेश की टीम से रणजी ट्रॉफी खेली। वैभव का पालन पोषण करने वाली उसकी माँ की ख़ुशी का भी आज ठिकाना नहीं है।
वैभव की माँ की मानें तो आज परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है और अब परिवार वैभव को भारतीय क्रिकेट टीम में देखना चाहता है। क्रिकेट के खेल की शुरुआत वैभव ने अपने घर के बरामदे से अपने भाई के साथ की थी और दोनों भाई कई जगह एक साथ खेले हैं। वैभव के भाई ने बताया कि वैभव ने राष्ट्रिय स्तर के कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स में जीते है और हाल ही में वैभव दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए नेट बॉलर भी बनकर गए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)