अचानक बीच रास्ते रोकी गई वंदे भारत ट्रेन, ढाई घंटे यात्रियो को लेकर ट्रैक पर खड़ी रही...जानिए क्या था कारण
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:58 AM (IST)

पानीपत(सचिन): दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन में भोड़वाल माजरी व समालखा स्टेशन के बीच मंगलवार शाम को करीब साढ़े सात बजे तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में ट्रेन बीच ट्रैक पर रुक गई। यह ट्रेन करीब ढाई घंटे ट्रैक पर खड़ी रही।
दीवाना रेलवे स्टेशन की पावर (इंजन) की मदद से देर रात को पानीपत स्टेशन पर लाया गया। दिल्ली से दूसरा रैक आने के बाद यात्रियों को कटरा के लिए रवाना किया। यात्री तब तक ट्रेन में ही बैठे रहे। ट्रेन चलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। इससे अप ट्रैक की एक्सप्रेस व पैसेंजर गाड़ी फंस गईं।
भोड़वाल रेलवे स्टेशन से निकलकर समालखा के आउटर पर पहुंचते ही ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। लोको पायलट और सह लोको पायलट ने काफी प्रयास किए पर ट्रेन आगे नहीं बढ़ी। इसकी जानकारी समालखा व भोड़वाल स्टेशन मास्टर को दी।
स्टेशन मास्टर ने दिल्ली से अंबाला के लिए इसके पीछे आ रही दूसरी गाड़ी को स्टेशन पर रोकना शुरू कर दिया। दीवाना रेलवे स्टेशन से पावर भेजी। यहां से रात 10 बजे ट्रेन को पानीपत के लिए चलाया गया। वंदे भारत को पानीपत रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफाॅर्म पर खड़ा किया। यहां इंजीनियर ने गाड़ी की जांच की। यह चलने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में दिल्ली मुख्यालय से दूसरा रैक भेजने की मांग की। दिल्ली से वंदे भारत का दूसरा रैक भेजा गया। यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सवार कर गंतव्य को भेजा।