भाजपा की एक और जीत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता, जानिए किसने दी है बड़ी चुनौती
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और होडल विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे चौधरी उदयभान ने अपनी चुनाव याचिका को जल्द निपटाने की गुहार लगाई है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि उनकी अर्जी पर सुनवाई में अनावश्यक देरी की जा रही है।
उदयभान ने वर्ष 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हरिंदर सिंह की जीत को चुनौती दी थी। उनकी ओर से पूर्व एडवोकेट जनरल मोहन जैन ने अदालत को बताया कि जनप्रतिनिधित्व कानून, हाई कोर्ट नियमों और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुसार, चुनाव याचिकाओं का निपटारा अधिकतम 6 माह में होना चाहिए।
ईवीएम की जांच अदालत में कराने का आग्रह
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से यह भी आग्रह किया है कि ईवीएम की जांच अदालत की निगरानी में कराई जाए। इसके तहत बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की मेमोरी सहित जले हुए माइक्रो कंट्रोलर का परीक्षण शामिल है। उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के लिए निर्धारित 2.36 लाख रुपये की राशि पहले ही जमा कराई जा चुकी है।
हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब
याचिका में यह आशंका भी जताई गई कि स्थानीय चुनाव अधिकारियों पर सत्तारूढ़ दल का दबाव हो सकता है। ऐसे में पूरी प्रक्रिया अदालत के रजिस्ट्रार की देखरेख में कराई जानी चाहिए। मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)