शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 2 मिनिट में सेंसर को डिएक्टिवेट कर देते थे वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 06:36 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित)- गुरुग्राम पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को काबू करने में सफतला हासिल की है। यह वाहन चोर मात्र 2 मिनिट में किसी भी लक्ज़री गाड़ी की( Key, चाबी) सेंसर को डिएक्टिवेट कर उसे चोरी कर ले जाते और फ़र्ज़ी कागज़ों के आधार पर इन्हें महंगे दामो में बेच देते थे। 

पुलिस की माने तो लगातार वाहन चोरी की वारदातो के मध्यनजर इस गिरोह को क्रैक करने का टास्क सेक्टर 10 क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर जितेंद्र को सौंपा गया था और क्राइम यूनिट ने न केवल इस गिरोह का भंडाफोड़ किया बल्कि इसमे लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसीपी क्राइम माने तो गिरफ्तार हुए चोरो में से एक टोटल लॉस(एक्सीडेंट हुई गाड़िया)को खरीद कर ऐसी गाड़ियों के नंबर और कागज़ात को चोरी की गई गाड़ी के चेसी नम्बर को बदल कर बेचता आ रहे था, जिससे इन्हें पकड़ पाना मुश्किल होता जा रहा था। पुलिस ने इनके कब्ज़े से 12 लग्जरी गाड़िया जिसमे ब्रेज़ा,स्कॉर्पियो,स्वीफ्ट ,स्वीफ्ट डिजायर जैसी गाड़ियों के साथ-साथ गाड़ी के सेंसर्स को डिएक्टिवेट करने वाली डिवाइस को भी बरामद किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static