अंबाला के युवक का वीडियो आया सामने, बोला- मुझे मेरे एजेंट ने फंसाया, मेरी मौत का ज़िम्मेदार एजेंट होगा
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:43 AM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : रूस से अंबाला के युवक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मोहम्मद जावेद ने कहा कि मैं अंबाला का रहने वाला हूं। मुझे यहां मेरे एंजेट मजेंद्र सिंह ने फंसा दिया है। मेरे तीन-चार साथियों की मौत हो चुकी है। मेरी मौत का ज़िम्मेदार भी एजेंट होगा।
बता दें कि अंबाला का युवक मोहम्मद जावेद आंखों में बड़े सपने लिए रूस चले गए थे। शुरुआत में तो उन्होंने बहुत काम किए लेकिन ज्यादा पैसों की चाह में वो एजेंट की बात में आ गए और रूस की आर्मी जॉइन कर ली इसके बाद पहले तो परिजनों से जावेद की बात होती थी लेकिन अब पिछले 23 दिनों से जावेद का कोई पता नहीं लग पा रहा है और परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ। अंबाला में बैठे जावेद के परिजन सरकार से जावेद के बारे में पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं। आज मोहम्मद जावेद की वीडियो सामने आई है जिसमें मोहम्मद जावेद ने अपनी मौत का जिम्मेदारी एंजेट का बताया है।
दरअसल जावेद अपने घर का इकलौता बेटा है जिसके ऊपर पत्नी मां बहन और तीन बच्चों की जिम्मेदारी है फिलहाल जावेद की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 दिन पहले जावेद ने फोन कर परिजनों से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखना और आज 23 दिन बीत गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)