एसीबी ने एसआई को एक लाख की रिश्वत देते किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:15 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एसआई को एक लाख की रिश्वत देने के आरोपी को रंगे हाथ अरेस्ट किया है। आरोपी एक मामले में कंपनी अधिकारी का नाम हटाने की एवज में घूस देने आया था। आरोपी पर विजिलेंस थाना में करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, दिल्ली के पंचशील पार्क निवासी अतुल सूद एक एफआईआर में कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों के नाम हटवाने को लेकर जांच कर रहे सेक्टर-9ए थाना के एसआई देवचरण को 1 लाख रुपये रिश्वत देने आया था। जिसकी सूचना एसआई देवचरण ने एसीबी को दे दी। सूचना पाकर पहुंची एसीबी टीम ने 1 लाख रुपये रिश्वत देते रंगेहाथ आरोपी को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ विजिलेंस थाना में करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static