सिविल हॉस्पिटल में विजिलेंस की रेड, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ₹15000 रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 07:24 AM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्दर भारती): रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में विजिलेंस टीम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 15 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया है। इतना ही नहीं, टीम ने सर्जन डॉ साहिल को भी हिरासत में ले लिया। आरोप है कि आरोपी कर्मचारी एक महिला के विकलांगता प्रमाण पत्र में विकलांगता की प्रतिशत बढ़ाने की एवज में 25 हजार रूपय माँग रहा था, जिसे लेकर 20 हजार रूपय मे सौदा तय हुआ। शिकायतकर्ता 5 हजार रूपय पहले एडवांस भी दे चुका था।
जिले के नान्दा गाँव के रहने वाले अमित नाम के युवक को अपनी माँ सुमन देवी का विकलांगता प्रमाणपत्र बनवाना था, जिसमें विकलांगता 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की एवज में राहुल नाम के कर्मचारी ने अमित से 25 हजार रूपय की डिमांड की थी, जिसके बाद अमित ने पैसे कम करने को कहा तो 20 हजार रूपय में आरोपी कर्मचारी ने सौदा तय कर लिया। शनिवार को अमित एडवांस 5 हजार रूपय कर्मचारी को दे चुका था, जिसके बाद अमित ने इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दे दी।
सूचना के बाद विजिलेंस टीम ने आज अपना जाल बिछाया और अमित को 15 हजार रूपय देकर अस्पताल भेज दिया। जैसे ही आरोपी कर्मचारी ने रिश्वत के पैसे हाथ में लिये। तभी विजिलेंस की टीम ने राहुल नाम के कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। अब विजिलेंस टीम कर्मचारी के खिलाफ आगामी कार्रवाई कर रही है। वहीं जिस डॉक्टर के पास ये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काम कर रहा था, उससे भी विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है।