दागदार हुई खाकी : 4 हजार की रिश्वत लेते एसआई को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 05:30 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज दोपहर चोरी के एक मामले में नामजद युवक की मां से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में जाखल थाना के एएसआई को रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी राकेश मलिक के नेतृत्व में पहुंची टीम आरोपी को गिरफ्तार कर फतेहाबाद कार्यालय के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के मुताबिक दिसंबर माह में 30 तारीख को जाखल निवासी एक शख्स ने बताया था कि उसके घर से हरा चारा काटने वाली मशीन गायब हो गई। मशीन आसपास ही रहने वाली राज रानी के घर मिली तो शिकायतकर्ता ने उसके बेटे पर आरोप जड़े। जिस पर पुलिस ने उसके बेटे व दो अन्य के खिलाफ चोरी के आरोप में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बाद में मामले में चालान भी कोर्ट में पेश कर दिया गया था। जानकारी सामने आ रही है कि जाखल थाने का एएसआई सोहन सिंह आरोपी की मां को उसके बेटे पर कुछ और रिकार्ड डालने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था और 28 हजार रुपये में मामला फिक्स हो गया था। बताया गया है कि महिला 24 हजार रुपये दे चुकी थी और 4 हजार बाकी थे। जिसके बाद महिला ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दी। आज महिला जब 4 हजार रुपये की राशि देने गई तो डीएसपी राकेश मलिक की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। ब्यूरो टीम आगामी कार्रवाई में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)