Ambala Cantt Railway Station जल्द बनेगा मार्डन रेलवे स्टेशन, Vij ने की रेलवे DRM से मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 05:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से आज अम्बाला रेल मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रेलवे से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। 

विज ने अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कालोनी में विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए इन्हें जल्द पूरा करने को कहा ताकि आम जनता को इसका जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन को मार्डन स्टेशन के तौर पर विकसित करने को लेकर डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया से चर्चा की तथा जो-जो कार्य आगे होने है उनको जाना। उन्होंने कहा कि छावनी स्टेशन को मार्डन रेलवे स्टेशन बनाया सके इसके लिए रेलवे जल्द कार्य करे ताकि यात्री सुविधाओं में इजाफा हो सके। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का एक बड़ा रेलवे जंक्शन है और यहां पर रेल सुविधाओं को बढ़ाया जा तथा आधुनिक रूप दिया जाए। स्टेशन को लेकर उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

रेलवे कालोनी की मरम्मत व अन्य कार्यों को लेकर हुई चर्चा 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने डीआरएम को रेलवे कालोनी में सड़कों की मरम्मत कार्य जल्द प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कई सड़कों व गलियों की हालत ठीक नहीं है जहां मरम्मत की जरुरत है। इसके अलावा, नालियों व गलियों में सफाई कार्य को और बेहतर करने तथा कालोनी में पानी निकासी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कालोनी में जहां-जहां स्ट्रीट लाइट सही नहीं है उसे भी दुरुस्त किया जाए ताकि रात्रि में लोगों को आने-जाने में परेशानी न झेलनी पड़े। 

“अम्बाला-सहारनपुर रेल मार्ग पर अंडर ब्रिज रि-डिजाइन किया जाए”

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने अम्बाला-सहारनपुर रेलमार्ग पर शास्त्री कालोनी के पास रेलवे अंडर ब्रिज को रि-डिजाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान अंडरब्रिज में पानी निकासी एवं अन्य दिक्कत है जिन्हें ठीक किया जाना जरूरी है, इसलिए यहां नया अंडरब्रिज बनाने के लिए इसके रि-डिजाइन किया जाए। 

गौरतलब है कि इस अंडरब्रिज से प्रतिदिन हजारों लोग रेलवे कालोनी, दुधला मंडी, गुलाब मंडी, शिवाला मंडी, शाहपुर, शास्त्री कालोनी, बंधु नगर एवं अन्य कालोनियों से हजारों लोग सदर क्षेत्र की तरफ आते-जाते है और छावनी में यह व्यस्त अंडरब्रिज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static