कैथल में नहीं थम रहा रिश्वतखोरी का खेल, 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ग्राम सचिव रंगे हाथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 04:54 PM (IST)

कैथल(जयपाल) : भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस पॉलिसी के बावजूद हरियाणा में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई अधिकारी या कर्मचारी घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। कैथल में जहां बीते दिन एक सब-इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया तो वहीं आज बाबा लदाना गांव के ग्राम सचिव को 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मछली पालन के एक तालाब के मामले में रिश्वत की डिमांड कर रहा था।

 

PunjabKesari

 

गांव के तालाब में मछली पालन के मामले में मांगी थी घूस

गांव बाबा लदाना के रहने वाले दिलबाग ने बताया कि उन्होंने गांव का तालाब मछली पालन के लिए दिया था। ग्राम सचिव ने इसकी शिकायत कर दी और उनके ऊपर जुर्माना लगा। इसके बाद आरोपी ग्राम सचिव ने दिलबाग को दोबारा से कार्रवाई होने का डर दिखाकर 20 हजार रुपए की डिमांड की। आरोपी लगातार शिकायतकर्ता से घूस के रुपए देने की मांग करता रहा। इसके बाद दिलबाग ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। आरोपी ग्राम सचिव के साथ 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने आरोपी ग्राम सचिव को आरकेएसडी कॉलेज के पास अपनी कार में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस द्वारा आरोपी को काबू कर लोक निर्माण विश्राम गृह में ले जाया गया, जहां उससे प्राथमिक पूछताछ की गई। फिलहाल विजिलेंस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static