न आना न जाना: ग्रामीणों ने पेड़ डालकर बंद किया गांव का रास्ता
punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 07:35 AM (IST)

समालखा (वीरेंद्र): कोरोना संक्रमण को लेकर टिटाना गांव के लोगों ने पुलिस व प्रशासन की ओर से बेरीगेट लगवाने की इंतजार न करते हुए गांव की मुख्य सडक़ पर सूखा पेड़ काटकर सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया है। यानि न कोई व्यक्ति गांव में आएगा और न ही गांव से बाहर जाएगा।
बताने योग्य है कि भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जनता से की गई अपील कि वह अपने आपको 100 प्रतिशत लॉकडाउन रखे, लेकिन बावजूद इसके भी कुछ लोग बिना जरूरत के इधर-उधर घूमने को लेकर कोरोना संक्रमण को हलके में लिए हुए हैं।
इस लापरवाही के चलते ही कहीं न कहीं पानीपत में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर टिटाना के गांव वासियों ने भी कड़ा फैसला लेते हुए सड़क के पास खड़े एक सूखे पेड़ को काटकर समालखा से टिटाना गांव में आने वाली सड़क पर रखकर उसे पूरी तरह से जाम कर दिया है।