SP निवास के बाहर पेट्रोल लेकर अात्महत्या करने पहुंचे पूर्व पार्षद, पुलिस ने हिरासत में लिया(Video)

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 10:48 AM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से परेशान वार्ड नंबर 3 से मनोनीत पार्षद वीरेंद्र बोहत देर रात पैट्रोल की बोतल लेकर एसपी पंकज नैन के आवास के बाहर पहुंच गया। पुलिस ने उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को लेकर उसे हिरासत में ले लिया। पूर्व पार्षद का आरोप है कि दरवाजा मोहल्ला में कुछ बदमाश प्रवृति के युवक उनके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं करती। पुलिस उन्हीं बदमाशों का साथ दे रही है इसलिए वह आत्महत्या करने के लिए एसपी आवास पर पहुंचा है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है। 
PunjabKesari
वीरेंद्र बोहत ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम जब गली में निकलते हैं तो कॉलोनी के ही आपराधिक प्रवृति के युवक उनसे मारपीट करते हैं। उसे डंडों से पीटा गया और उसके भाई के सिर में ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इस मामले की शिकायत जब गौकरण चौकी में की गई तो पुलिस वालों ने दूसरी पार्टी से पैसे लेकर उल्टा इन्हीं को डरा-धमका कर भेज दिया। जब वे चौकी से वापस आ रहे थे, तो इनके ऊपर फिर से दूसरी पार्टी ने हमला किया। 
PunjabKesari
बोहत ने बताया कि पुलिस इस मामले में उनका कोई सहयोग नहीं कर रही है, जिसके चलते उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने विरेंद्र बोहत को आत्महत्या के प्रयास के मामले में हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static