वी.एल.डी.डी. में गोहाना की अारती बनी स्टेट टॉपर

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 12:09 PM (IST)

गोहाना(अरोड़ा): जनता विद्या भवन द्वारा बुटाना गांव में संस्थापित जनता इंस्टीच्यूट ऑफ वैटर्नरी साइंसिज ने अपने प्रथम वर्ष में ही कमाल कर दिया है। इस इंस्टीच्यूट की मेधावी छात्रा आरती स्टेट टॉपर बनी हैं तो इसी संस्थान के छात्र मित्रपाल का 5वां स्थान रहा है। 

प्रिंसिपल डा. के.पी. सिंह के अनुसार हिसार की लाला लाजपत राय यूनिवॢसटी ऑफ वैटर्नरी साइंसिज द्वारा वी.एल.डी.डी. के प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जनता इंस्टीच्यूट ऑफ वैटर्नरी साइंसिज की छात्रा आरती ने पूरे हरियाणा में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी संस्थान का छात्र टॉप-10 की सूची में 5वें स्थान पर आया है।

 बृहस्पतिवार को दोनों मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उनके प्राध्यापक डा.अंकित नरवाल, डा.वकील सांगवान और डा.जतिन कुमार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। आरती और मित्रपाल ने अपनी सफलता का श्रेय जनता विद्या भवन के अध्यक्ष सतपाल सांगवान, प्रिंसिपल, प्राध्यापकों और अभिभावकों को दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static