अंबाला में जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्य के लिए मतदान जारी, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 12:11 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में जिला परिषद चुनावों व ब्लॉक समिति सदस्य के लिए मतदान जारी है जिसके लिए मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई। बुजुर्गों के लिए सामाजिक संस्थाओं की टीम सहायता के लिए मौजूद रही।
वहीं कुछ परिवार के लोग बुजुर्गों को वोट डलवाने के लिए उनके साथ मतदान केंद्र तक पहुंच रहे है। बुजुर्ग महिला के साथ वोट डलवाने आए व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी 90 वर्षीय दादी को वोट डलवाने के लिए आए है, क्योंकि वोट डालना हमारा अधिकार है। मतदान केंद्र में वोट डालने आए व्यक्ति ने बताया कि अपने गांव के विकास के लिए वोट डाल दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को अपने मतदान का उपयोग करना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)