वोटिंग ताऊ : गुरुग्राम में लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 07:40 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार) : चुनाव आयोग की तरफ से पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है कि लोगों को जागरूक किया जाये। पोस्टर, विज्ञापन, सोशल मीडिया, अखबार, टीवी और डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से मुहिम चलाई जा रही है। कि सभी लोग अपने वोट का प्रयोग करें। इसी कड़ी में गुरुग्राम में ताऊ के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर पहुंचकर 12 मई को अपने वोट का प्रयोग करें।

PunjabKesari, people, vote, voter, loksabha, election

दरअसल हरियाणा में ताऊ की एक अलग एहमियत होती है घर परिवार में ताऊ को तवज्जों दी जाती है तो उनके आदेशों की पालना भी की जाती है। इसी के चलते गुरुग्राम के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, पार्क, कॉलेज, मार्केट, ऑटो स्टैंड आदि जगहों पर ताऊ के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। चुनाव आयोग औऱ जिला प्रशासन की तरफ से ताऊ को ये जिम्मेवारी दी गई है कि वो शहर के लोगों को जागरुक करे औऱ ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए अपील भी करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static