वैगनार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मारी
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 10:00 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिलासपुर एरिया में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार वैगनार ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए मानेसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
ट्रैफिक राइडर सीटी प्रमोद ने बिलासपुर थाना में दी शिकायत में कहा कि एएसआइ महेंद्र सिंह पंचगांव चौक के पास बुधवार रात बूथ पर अपनी ड्यूटी पर थे। वह किसी काम की वजह से हाईवे क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार आ रही वैगनार कार ने टक्कर मार दी। कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज मानेसर के प्रकाश अस्पताल में चल रहा है।