कोरोना काल में जान गंवाने वाले योद्धाओं की याद में बनाई गई वाल ऑफ मेमोरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 10:40 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): देश ने पिछले 21 महीनों में कोरोना की 2 लहरें झेली, जिसमें डॉक्टरों समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस महामारी के बीच रहकर काम किया और लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई। इस दौरान देश में हजारों स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना से जान भी चली गई। अंबाला में भी 4 स्वास्थ्य कर्मी लोगों को सेवा करते हुए कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए थे। उन्हीं कोरोना योद्धाओं की याद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के नागरिक अस्पताल में वॉल ऑफ मेमोरी का निर्माण किया गया है। जिन पर उन चारों कोरोना योद्धाओं की फोटो लगा उनके समर्पण भाव को लेकर श्रद्धांजलि दी गई है। 

इसके बारे में डॉ. सुखप्रीत ने बताया कि कोरोना की दोनों लहरों के दौरान स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारी सब मिलकर फौज की तरह इस युद्ध से लड़ रहे हैं। इस दौरान हमारे 2 डॉक्टर, 1 एम्बुलेंस, ड्राइवर व 1 सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी। डीजी वीना सिंह के निर्देश पर इस वाल ऑफ मेमोरी का अंबाला में निर्माण किया है, जिसमें कोरोना से जान गंवाने वाले 4 कर्मचारियों की यादगारी फोटो लगाई गई है। कोरोना में जान गंवाने वाले बाकी बचे 2 कर्मचारियों को भी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इसमें शामिल किया जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static