घर बैठे ऐसे देंखे गणतंत्र दिवस समारोह, बस इस लिंक पर करें क्लिक
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 06:31 PM (IST)

पंचकूल(धरणी): उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को प्रसारण यूट्यूब चैचल पर किया जाएगा और जिला वासी ऑनलाईन लिंक https://youtu.be/kNzQqxOuTwo के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह अपने घर बैठे ही देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारेाह में दर्शकों की ज्यादा भीड़ ना जुटे, इसके लिए पूरा कार्यक्रम का प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के सोशल मीडिया के युग में लोग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिह रहते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए कार्यक्रम का प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)