बिन मौसम की बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:18 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में आज दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने जहां लोगों को ठंड का अहसास करा दिया। वहीं, बारिश के बाद हुए जलभराव ने लोगों की मुसीबत भी बढ़ा दी। जगह-जगह हुए जलभराव ने पूरे शहर को जाम के जाल में फंसा दिया। सबसे ज्यादा बुराहाल जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हुआ जहां करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को घंटो फंसे रहना पड़ा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया कि पुलिसकर्मी बारिश के बावजूद भी यातायात व्यवस्था संभालने में जुटे थे, लेकिन हकीकत कुछ और ही दिखाई दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, गुड़गांव में सोमवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चिलचिलाती गर्मी से बिन मौसम की बरसात ने लोगों को राहत दिला दी है। सोमवार को जहां हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठंडक हो गई तो वहीं, आज दोपहर बाद शहर में एक बार फिर झमाझम बारिश होने लगी। इस बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। सेक्टर-10, कादीपुर, ओम नगर, शिवाजी नगर सहित उद्योग विहार, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों में जलभराव भी हो गया जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

 

लोगों की मानें तो जलभराव के कारण पूरा उद्योग विहार जाम हो गया। एक घंटे में वाहन करीब 200 से 300 मीटर ही आगे चल पाए। वहीं, हालात जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले एक्सप्रेसवे पर भी दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि जाम दिल्ली के रजोकरी एरिया से शुरू हुआ जो धीरे-धीरे गुड़गांव में प्रवेश करता हुआ शाम 7 बजे तक इफको चौक तक पहुंच गया। गुड़गांव सीमा में करीब 10 किलोमीटर तक जाम लगने के बाद गुड़गांव पुलिस भी हरकत में आई और वाहनों का रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया। कुछ वाहनों को एमजी रोड तो कुछ को द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ घुमा दिया ताकि वाहनों की कतार और अधिक लंबी न हो। वहीं, नरसिंहपुर में भी जलभराव के कारण जाम की स्थिति देखने को मिली।

 

वहीं, गुड़गांव पुलिस ने भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की फोटो सोशल मीडिया पर सांझा की जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजीव चौक के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करते दिखाई दिए। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने भी अपना दुखड़ा जाहिर करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उद्योग विहार सहित दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर तैनात किए जाने की पुलिस से गुहार लगाई ताकि वाहन चालकों को जाम से राहत मिल जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static