दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, 50 के खिलाफ केस
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : फिल्म 120 बहादुर के विरोध में खेड़कीदौला में पंचायत करने के बाद दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे जाम लगाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने केस दर्ज किया है। ग्रामीणों ने करीब 25 मिनट तक जाम लगा दिया था जिसके बाद वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। काफी प्रयास के बाद खेड़कीदाैला थाना पुलिस ने ग्रामीणों को एक्सप्रेसवे से हटाकर जाम खुलवाया था। इस मामले में पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर रणधीर की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 और 8बी राष्ट्रीय राजमार्ग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सब-इंस्पेक्टर रणधीर ने दी शिकायत में बताया कि रविवार को संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने फिल्म 120 बहादुर का नाम बदलकर वीर 120 अहीर रखने की मांग को लेकर पंचायत की थी। इस पंचायत के बाद ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया गया और उसके बाद खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 50 से ज्यादा लोगों ने जाम लगा दिया। 25 मिनट तक प्रदर्शन कर रहे मोर्चा के लोगों ने जाम लगाया और एसडीएम के आने पर ज्ञापन देकर जाम को खोला। जाम के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने अरूण यादव खेड़की दौला, श्योंचद, बलबीर, रवि यादव, सतीश यादव, कंवर पाल नखडौला, धर्म, ईश्वर शास्त्री, राजेंद्र यादव, दलीप, रामअवतार, करनैल सिंह, नारायण सिंह और अनू यादव को नामजद करते हुए 50 से अधिक लाेगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। खेड़की दौला थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने बताया कि 14 लोगों को जाम लगाने में नामजद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों ने प्रदर्शन करने से संबंधित कोई अनुमति भी नहीं ली थी।